शामली : जनपद में चोटी बेधक कीट गन्ने पर हमला शुरू कर दिया है।कीट के हमले से किसान काफी परेशान है, किसानों को इससे निजात दिलाने के लिए अब जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, खतौली चीनी मिल द्वारा गांव जसाला में गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस गोष्ठी में जिला गन्ना अधिकारी शामली विजय बहादुर सिंह ने किसानों को गन्ना विकास की योजनाओं एवं गन्ने की अधिक पैदावार लेने के बारे में जानकारी दी। खतौली चीनी मिल के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने किसानों को चोटी बेधक कीट की पहचान व रोकथाम के लिए कोराजन व फर्टेरा का प्रयोग करने की सलाह दी।साथ ही किसानों को लाइट ट्रैप लगाने की अपील की गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक गन्ना कुलदीप राठी, सहायक महाप्रबंधक गन्ना विनेश कुमार, देवेंद्र कालखंडे, देवराज सिंह, राज किशोर, रवि अवस्थी, कंवरपाल, अमित व कृषक डॉ. अमित चौहान आदि समेत किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।