उत्तर प्रदेश: बजाज चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश: बजाज चीनी मिल इटई मैदा में मंगलवार को पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ। चीनी मिल के अधिकारियों ने बैलगाड़ी व कांटे की पूजा-अर्चना की और किसानों को उपहार देकर सम्मानित किया। यूनिट हेड राकेश यादव ने चीनी मिल के अन्य अधिकारियों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन किया।

इसके बाद बैलगाड़ी व कांटे का पूजन जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाहा ने किया। उन्होंने किसानों को सम्मानित किया। नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी, पूर्व गन्ना चेयरमैन रणवीर सिंह रन्नू, सचिव अविनाश सिंह, केपी मिश्र, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह व जिला पंचायत सदस्य भरत लाल चौधरी आदि ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र की शुरुआत की।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, महाप्रबंधक गन्ना संजीव शर्मा ने कहा कि किसानों को गन्ना आपूर्ति में कोई समस्या न हो, इसके लिए मिल गेट कंट्रोल रूम की स्थापना की गई। कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा, किसी भी तरह समस्या होने पर किसान कंट्रोल रूम में शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से स्वच्छ गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here