बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू करने की मांग

पटना : लॉकडाउन के कारण पूरे देश से बिहार के मजदूर अपने राज्य में वापस लौट रहे है। ऐसी स्थिती में लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की बडी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर है। इसके चलते हिंद मजदूर सभा बिहार ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि, राज्य में बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू किया जाये।

प्रभात खबर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, हिंद मजदूर सभा ने कहा की इससे करीब 25 हजार से अधिक मजदूरों को प्रत्यक्ष और दो लाख मजदूरों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का अवसर मिलेगा। इसके अलावा 25 लाख किसानों की आय में भी इजाफा होगा। उन्होंने यह भी दावा किया की, चीनी मिलें फिर से शुरू करने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो जाएगी। बंद चीनी मिलों के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने की भी मांग की गई है।

हिंद मजदूर सभा के महामंत्री अघनू यादव ने कहा कि, लोहत,सकरी, रैयाम और समस्तीपुर की चीनी मिलों को चालू किया जायेे।

बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू करने की मांग यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here