नवंबर महीने में 8 दिन बैंक रहेंगे बंद; निपटा लें अपना जरुरी काम

नई दिल्ली: दिवाली की छुट्टियों के बाद नवंबर महीने में भी काफी छुट्टियाँ है। छुटियों के चलते बैंक के कामकाज पर भी असर पड़ेगा। इस महीने में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए। ये छुट्टी राज्यों के अनुसार होगी।

जानें कब और कहां बंद रहेंगे बैंक:

आरबीआई के मुताबिक 1 नवंबर को बंगलुरू और इंफाल में कन्नड़ राज्योत्सव के चलते बैंक बंद रहेंगे। वही दो 2 नवंबर को पटना औऱ रांची में छठ पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे। 8 नवंबर को शिलॉन्ग में वांग्ला फेस्टिवल है जिसके चलते यहाँ बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार है. इसलिए बैंक बंद रहेंगे। गुरु नानक जयंती 12 नवंबर को है, इसलिए इस दिन बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक में छुटियाँ रहेंगी। 15 नवंबर को बंगलुरू, जम्मू एंड श्रीनगर में क्रमश कनकदास जयंती और ई-उल-मिलाद-उल-नबी है इसलिए बैंक बंद रहेंगे। 19 नवंबर को गंगटोक में लहाबाब डूचेन के अवसर पर बैंक में छुट्टी है। 23 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार है और इसलिए इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

छुट्टियों की लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here