भाकियू शंकर की बकाया गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन की चेतावनी

अमरोहा: भाकियू शंकर संगठन ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन की तरफ से आयोजित बैठक में वेव शुगर मिल धनौरा से बकाया भुगतान और अमरोहा में बंद पड़ी चीनी मिल को फिर से शुरू करने की मांग की। इस बैठक में अमरोहा मिल के गेट पर आंदोलन शुरू करने को निर्णय लिया गया।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, काफूरपुर बिजली घर पर भाकियू शंकर की बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि, चीनी मिले बंद हुए लगभग 4 माह बीत गए है, लेकिन वेव शुगर मिल धनौरा ने अब तक शत प्रतिशत गन्ना भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा, अगर मिल प्रबंधन ने तत्काल भुगतान नही किया तो आगामी पेराई सत्र के लिए इस चीनी मिल से गन्ना क्षेत्र काटकर दूसरी चीनी मिल को देने की मांग की जाएगी। इस अवर पर जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह ने आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल किए जान की मांग की।इस अवसर पर नेपाल सिंह, विजय पाल सिंह, जयंत सिंह, ओमपाल दरोगा, जितेंद्र सिंह, शिवराज सिंह, सरदार सिंह, सुरजीत, चरण सिंह, शीशपाल सिंह, सतवीर सिंह आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here