भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 28 मई (UNI) भारी बिजली उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने पिछले वित्त वर्ष में 1215 करोड रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया जो इससे पहले के वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी को 2017- 18 में 807 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वर्ष 2018- 19 में कंपनी का कारोबार 5.4 प्रतिशत बढ़कर 29349 करोड़ रुपये पहुंच गया तथा उसके प्रति शेयर आमदनी में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुयी है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि रणनीतिक पहल के चलते कंपनी के मुनाफे में यह वृद्धि हुयी है। इसके अलावा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में कई नये कारोबारी क्षेत्र में कदम रखा। कंपनी ने आलोच्य वर्ष में परिवहन कारोबार में अब तक का सर्वाधिक आर्डर प्राप्त किये। भेल को पहली बार 440 किलोमीटर रेल विद्युतीकरण का आर्डर मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here