बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को चन्द्रिका पावर के एथेनाल प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, राज्य सरकार एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इस प्लांट का निर्माण जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन के पुत्र रुहेल रंजन के द्वारा किया गया है। प्लांट के निदेशक रुहेल रंजन ने कहा कि, यह प्लांट 16.5 एकड़ में फैला है, और इसमें मक्का एवं धान से एथेनॉल का उत्पादन किया जायेगा।

इस प्लांट की प्रतिदिन 60 हजार लीटर एथेनॉल उत्पादन करने की क्षमता है। एथेनॉल उत्पादन के लिए जरुरी मक्का एवं चावल के लिए राइस मिलों एवं किसानों से समन्वय स्थापित कर लिया गया है। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, वित्त मंत्री विजय चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन के अलावे कई विधायक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here