बैकुंठपुर, बिहार: गन्ना किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए देश भर में चीनी मिल सक्रिय है। बिहार में भी गन्ना किसानों को प्रगतिशील बनाने के लिए प्रसाशन के साथ चीनी मिल भी लगा हुआ है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिले के भारत शुगर मिल्स सिधवलिया के आरक्षित क्षेत्र से 50 किसानों का जत्था गुरुवार को समस्तीपुर जिले के हसनपुर के लिए रवाना हो गया। जीएम शशि केडिया ने किसानों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन किसानों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है।
गन्ना विभाग के एजीएम आरके सिंह ने बताया कि प्रगतिशील किसानों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण के लिए हसनपुर भेजा गया है। हसनपुर में किसानों को कम लागत व कम जमीन में गन्ने की अधिक पैदावार से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
गन्ने के साथ अंतर्वत्ती फसल लगाने के गुण भी किसानों को सिखाए जा रहे हैं। आपको बता दे, हसनपुर से प्रशिक्षण लेकर लौटने वाले किसान अपने गांव के अन्य किसानों के बीच जानकारी साझा कर रहे हैं। जिससे अन्य किसान भी जागरूक हो रहे है।
किसानो को प्रशिक्षण देकर गन्ना उत्पादकता और उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए इसपर भी मार्ग दर्शन दिया जाता है।