बिहार: चीनी मिल शुरू करने के लिए किसान करेंगे प्रधानमंत्री से अपील

मुजफ्फरपुर: रीगा चीनी मिल शुरू करने में राज्य सरकार की विफलता को देखकर अब गन्ना किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाने का फैसला लिया है। रीगा चीनी मिल बंद होने के कारण सीतामढ़ी के साथ साथ शिवहर के किसान भी नाराज है। मिल शुरू करने में विफल रहें राज्य सरकार के प्रति इलाके के किसानों में आक्रोश है। किसानों ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द चीनी मिल शुरू करने की मांग की है। आंदोलनकारियों ने मिल शुरू करने को लेकर सीएम और पीएम को चिट्ठी भेजने का निर्णय लिया है।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल शुरू करने को लेकर बुलाई गई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि, रीगा चीनी मिल शिवहर, सीतामढ़ी, चंपारण और मुजफ़्फरपुर के गन्ना किसानों के लिए वरदान थी, लेकिन मिल बंद होने से इलाके के विकास में रूकावटे आई है। मिल बंद होने से गन्ना किसान, मजदूर, कर्मी व उनके परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। मौके पर मुकुंद प्रकाश मिश्र, सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, आदित्य कुमार, राकेश गिरी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here