बिहार: सरकार ने गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की

पटना: उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार सरकार ने भी गन्ना के मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है। पिछले कई दिनों से प्रदेश के गन्ना किसान सरकार द्वारा गन्ना मूल्य की ऐलान होने की राह देख रहे थे। सरकार के इस फैसले का फायदा राज्य के करीब 3 लाख गन्ना किसानों को इसका मिलेगा। गन्ना मंत्री आलोक कुमार मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी। चीनी मिल मालिकों के साथ पहले हुई बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं।

गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि, इससे गन्ना के उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि होगी। ईख आयुक्त गिरवर दयाल सिंह ने कहा कि, सामान्य और उत्तर प्रभेद पर प्रति क्विंटल 20 रुपये बढ़ाया गया है। अब किसानों को उत्तर प्रभेद का 355 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रभेद का 335 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान होगा। निन्म प्रभेद पर प्रति क्विंटल 15 रुपये बढ़ाया गया है, इसका भुगतान 300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से होगा। प्रदेश में चीनी मिलों ने नवंबर से पेराई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here