चीनी मिल ने किया 95 प्रतिशत से अधिक राशि का गन्ना भुगतान

बगहा, बिहार : उत्तर प्रदेश में जहां गन्ना भुगतान को लेकर किसानों में नाराजगी है, वहीं कोरोना महामारी, बाढ़ के संकट से जूझ रहें बिहार के गन्ना किसानों को तिरुपति शुगर लिमिटेड (बगहा चीनी मिल) ने राहत दी है। कोरोना महामारी के बावजूद बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की तिरुपति शुगर लिमिटेड (बगहा चीनी मिल) ने 95 प्रतिशत राशि का भुगतान कर किसानों को वित्तीय संकट से बचा लिया है।

चीनी मिल के प्रबंध निदेशक दीपक यादव ने बताया कि, मिल ने अब तक 95.22 प्रतिशत गन्ना भुगतान किया है।

आपको बता दे, बिहार में चीनी मिल सहित अन्य उद्योगों को शुरू करने का मुद्दा बहुत गरमाया हुआ है और इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी बिहार के लोग बहुत गरजे है।

कोरोना संकट के कारण गन्ना किसानों के साथ साथ चीनी मिलें भी आर्थिक समस्या से जूझ रहे है। देश में लॉकडाउन के चलते चीनी मिलें चीनी नहीं बेच पायी जिसके वजह उन्हें राजस्व प्राप्त नहीं हुआ और वे गन्ना भुगतान करने में भी विफल रहे है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

1 COMMENT

  1. यू पी के चीनी मिलों को डूब मरना चाहिए और खास तौर पे थानाभवन को कि इसका चालीस प्रतिशत भी भुगतान नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here