नालंदा : 13 लाख की चीनी चोरी करने के मामले में दीपनगर थाना पुलिस ने पटना से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की 600 बोरियों में से 55 बोरी चीनी बरामद की गई।गिरफ्तार बदमाशों में खांजेकला थाना क्षेत्र के दुल्ली घाट निवासी सत्यप्रकाश राय, आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड निवासी प्रदीप कुमार और गुलजारबाग के चैलीटॉड़ निवासी राकेश कुमार शामिल है।
भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, राकेश पटना के एक व्यवसायी गोलू कुमार का भाई है। उसी ने ट्रक चालक के सहयोग से घटना को अंजाम दिया। पूछताछ के आधार पर पुलिस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। डीएसपी नूरुल हक ने कहा कि, नगर थाना क्षेत्र के बिचली खंदक निवासी व्यवसायी सत्येंद्र कुमार ने गोपालगंज से 600 बोरी चीनी खरीदी थी। जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपए थी। चालक, ट्रक पर चीनी लोड कर 24 अप्रैल को बिहारशरीफ के लिए चला। 25 अप्रैल की रात चालक ने कॉल कर व्यवसायी को बताया कि वह फतुहा में खाना खा रहा है। कुछ घंटे में बिहारशरीफ पहुंच जाएगा। इसके बाद चालक का मोबाइल ऑफ हो गया। अगले दिन चीनी लोड ट्रक बिहारशरीफ नहीं पहुंचा। जीपीएस लोकेशन से खाली ट्रक को दीपनगर थाना इलाके के बाईपास से लावारिस हालत में बरामद किया गया। इसके बाद घटना की प्राथमिकी दीपनगर थाना में दर्ज कराई गई। बदमाशों ने चालक के साथ मिलकर 600 बोरी चीनी दूसरे वाहन में लोड कर उसे ठिकाना लगा दिया। गिरफ्तार की निशानदेही पर 55 बोरी चीनी बरामद कर ली गई है । छापेमारी में दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम, डीआईयू के अधिकारी व सुरक्षाकर्मी शामिल थे।