बिहार: कब शुरू होगी रीगा चीनी मिल? किसानों की बैठक में उठा सवाल

सीतामढ़ी : पिछले कई महीनों से बंद पड़ी रीगा चीनी मिल शुरू करने की मांग की जा रही है। सरकार की तरफ से भी मिल शुरू करने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक मिल शुरू करने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इसके मद्देनजर संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठन बिहार राज्य किसान सभा, संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, जय किसान आंदोलन तथा किसान सभा, सीतामढ़ी की संयुक्त बैठक किसान सभा कार्यालय में जय किसान आंदोलन के नेता हृषिकेष कुमार की अध्यक्षता में हुई।

प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बैठक में मोर्चा के केंद्रीय निर्णय के आलोक में एमएस पीसीटू 50% पर कानून नहीं बनाने की निंदा की गई। दो बार निविदा निकलने के बाद भी मिल शुरू करने के लिए कोई उद्यमी नहीं मिला। किसानों का  अब भी बकाया है। किसान भुगतान का इंतजार कर रहे है,लेकिन उन्हें अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।गन्ना भुगतान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here