उत्तर प्रदेश: किसानों ने सांसद वरुण गांधी से गन्ना खरीद केंद्र बदलने की मांग की

पूरनपुर, उत्तर प्रदेश: मकसूदापुर चीनी मिल के गन्ना खरीद केंद्र के विरोध में गांव केशोपुर में धरना प्रदर्शन बुधवार को चौथे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पहुंचे सांसद वरुण गांधी को केशोपुर से मकसूदापुर चीनी मिल का गन्ना खरीद केंद्र हटवाकर एलएच चीनी मिल का गन्ना खरीद केंद्र लगवाने की मांग की। सांसद गांधी ने कहा की, गन्ना किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की हमेशा से कोशिश की गई है, और इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने की कोशिश की जाएगी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, केशोपुर में पिछले कई सालों से एलएच चीनी मिल गन्ना खरीद रही थी, लेकिन इस बार मकसूदापुर चीनी मिल को खरीद केंद्र आवंटित कर दिया गया। इससे गन्ना किसानों में काफी आक्रोश है, और वो गन्ना केंद्र किसी भी हालत में बदलने की मांग कर रहे है।ज्ञापन देने वालों में सत्यपाल वर्मा, रामपाल, अमित, तिलकराम, बर्दी प्रसाद, उदयवीर सिंह, गंगाराम, बबली वर्मा, राममूर्ति, राधेश्याम, सोवरनलाल, नन्हें लाल, दाताराम आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here