बकाया भुगतान को लेकर चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति नहीं करने की चेतावनी

बिजनौर : बजाज शुगर मिल बिलाई गन्ना किसानों का समय पर भुगतान करने में नाकाम हुई है, इससे किसानों में नाराजगी है। किसान संगठन भी किसानों को बकाया भुगतान दिलाने आक्रामक हुई है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने भी बकाया भुगतान को लेकर मिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने चेतावनी दी है कि, अगर बिलाई शुगर मिल समय पर किसानों के गन्ना भुगतान नहीं करती है, तो किसान अगले सीजन में चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति नहीं करेंगे। सिरोही के नेतृत्व में अनेक किसान डीसीओ कार्यालय पर पहुंचे।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, आंदोलनकारियों ने डीसीओ प्रभु नारायण सिंह को ज्ञापन सौंप।आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है की, अगले का सीजन के लिए गन्ना सर्वे इस शुगर मिल के कर्मचारियों से नहीं करने दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष नितिन कुमार सिरोही, जिला महासचिव जितेंद्र प्रधान, अतुल कुमार, शुभम चौधरी, उदयवीर सिंह, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here