किसान संगठन ने गन्ना किसानों को राहत देने की मांग की

लुधियाना। कोरोना वायरस के महा प्रकोप से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है। केंद्र और राज्य सरकार पूरी मेहनत के साथ कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में जुट गए है। इसके साथ किसान संघटनों ने सरकार से किसानों को राहत देने की मांग की है।

द ट्रिब्यून में प्रकशित खबर के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन (BKU)-लखोवाल ने पंजाब सरकार ने इन किसानों को राहत देने की मांग की है। भाकियू ने पंजाब सरकार से कहा है कि चीनी मिलों को बेचे गए करोड़ों रुपए के गन्ने के बकाया का भुगतान तुरंत किया जाए। साथ ही किसानों को उनके गन्ने की बिक्री पर दी जाने वाली सब्सिडी को भी बिना किसी विलंब के भुगतान किया जाए।

आपको बता दे, इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के बकाया का तुरंत भुगतान करने की मांग उठाई थी।

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकारें यह सुनिश्चित भी कर रहे है की देश के नागरिकों को किसी भी प्रकार से कोई दिक्कतें न आये।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here