बकाया भुगतान के लिए मिल गेट पर भाकियू टिकैत का चौथे दिन भी धरना जारी

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में गन्ना भुगतान में विफल मिलों के खिलाफ अब किसान संगठनों का रुख आक्रामक हो गया है।गांगनौली स्थित बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल भी भुगतान में फिसड्डी साबित हुई है। अंत उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ना बकाया भुगतान को लेकर बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल गेट पर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने धरना स्थल पर मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने कहा कि, समय पर भुगतान में विफल मिल से हजारों किसान परेशान है।चार दिन से संगठन के कार्यकर्ता मिल गेट पर धरना दे रहे हैं, लेकिन मिल किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान करने को तैयार नहीं है। उन्होंनें प्रशासन से अपील की कि, वह मिल प्रबंधन पर सख्ती दिखाते हुए किसानों का भुगतान जल्द से जल्द दिलवाए। धरनास्थल पर मूसा प्रधान, असलम, काला, अनिल स्वामी, पप्पू उर्फ योगेंद्र, अकरम, बबली, अभिमन्यु वालिया, साजिद अली कालूराम, राजवीर, यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here