ब्राजील: कोरोना के नए वैरिएंट पी 1 का कहर

ब्राजिलिया: ब्राज़ील में कोरोना वायरस का संक्रमण रूकने का नाम नही ले रहा है। अब ब्राजील में कोरोना वायरस के दो नए वेरिएंट सामने आए है। इन दो वेरिएंट का नाम पी 1 और पी2 है। ब्राजील में अमेजन नदी के किनारे बसे मानाऊस शहर में कोरोना मरिजों की संख्या तेजी से बड रही है। मानाऊस में नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच कोरोनोवायरस से संक्रमित लोगों के सैंपल से नए वायरस का पता लगा था, और सात हफ्तों के भीतर यह वेरिएंट चारों ओर तेजी से फैल गया है।

ब्राज़ीलियाई पी 1 और पी2 का संक्रमण 2.2 गुना अधिक हो सकता है और पिछले कोविड-19 संक्रमण कि तुलना में 61 प्रतिशत तक फैल सकता है। हैरान कर देनेवाली बात यह है कि, इस साल जनवरी में कोरोना संक्रमण के मामलें तेजी से बढने लगे। इतनाही नही जो लोग पुराने कोरोना से ठिक हो चुके थे, वो वापस बीमार पडने लगे। इस वेरिएंट ने तेजी से ब्राजील में अपने पैर पसार लिए है। पी1 को चिंताजनक और खतरनाक वैरिएंट बताया जा रहा है। दुनिया में इस समय उपयोग में लाई जा रही कोरोना वैक्सीन इस वैरिएंट पर बेअसर भी होने का दावा किया जा रहा है। अब ब्राजील के लोगों को डर लग रहा है कि, पी1 कहीं महामारी का गंभीर रूप न ले ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here