बुलंदशहर: मिलों द्वारा अब तक हुआ 26.11 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन

बुलंदशहर: जनपद में इस सीजन में रिकॉर्ड गन्ने की पैदावार हुई है, और मिलों ने अब तक रिकार्ड 768 करोड़ के गन्ने की खरीद की है। अब केवल साबितगढ़ चीनी मिल की पेराई शुरू है, अन्य तीन चीनी मिलों के पेराई सत्र का समापन हो चूका हैं। चारों चीनी मिलों ने अब तक 26.11 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। जिले में साबितगढ़, अनामिका, अनूपशहर और वेव मिल किसानों का गन्ना खरीदती हैं।

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिलों ने अब तक 768 करोड़ में से किसानों को 481 करोड़ का भुगतान कर दिया है , और 287 करोड़ से अधिक बकाया है।

इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) की हालही में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों ने 15 मई, 2021 तक 108.70 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है, जो पिछले साल इसी तारीख को उनके द्वारा उत्पादित 122.28 लाख टन की तुलना में 13.58 लाख टन कम है। इस वर्ष संचालित 120 मिलों में से 99 मिलों ने अपनी पेराई समाप्त कर दी है और 21 मिलों ने अपना परिचालन जारी रखा है, जबकि पिछले साल 15 मई 2020 तक 46 मिलों द्वारा संचालन जारी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here