गन्ना किसानों को कोरोना से बचाएं: रालोद

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल का कहना है की करोना के इस संकट में गन्ना किसानों को राहत देने की जरूरत है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा की राज्य के गन्ना किसानों को कोरोना के महा प्रकोप से बचाना चाहिए। संकट के इस दौर में उन्हें राहत देने की जरुरत है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन का एलान किया है। यह लॉकडाउन पूरे 21 दिन का है। इसलिए इस लॉक डाउन के दौरान किसानों को राहत देने की आवश्यकता है। किसानों के गन्ने अभी भी खेतों में खड़े हैं। लॉकडाउन के कारण उनकी कटाई नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को इस बारे में एक सही दिशा-निर्देश जारी करनी चाहिए ताकि इसका किसानों के जीवन पर असर न पड़े।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here