कोरोना वायरस: फिजी में गन्ना किसानों का चुकाया जाएगा भुगतान

फिजी: कोरोना वायरस के संकट के बीच फिजी के गन्ना किसानों के लिए राहत भरी खबर है। देशभर के गन्ना किसानों के बकाये का तीसरा भुगतान कल से दिये जाने की संभावना है। चीनी के स्थायी सचिव योगेश करन ने कहा कि इस वर्ष के गन्ना भुगतान मास्टर अवार्ड के अनुसार किया जाएगा।

करण कहते हैं कि मास्टर अवार्ड सेक्शन के तहत गन्ना किसानों का तीसरा भुगतान फरवरी के आखिरी दिन तक का शेष है। इसका भुगतान किया जाना है।

स्थायी सचिव ने कहा कि हमारा यह तीसरा भुगतान गन्ना किसानों, फिजी शुगर कार्पोरेशन और शुगर ट्रिब्यूल को गत हफ्ते दिये आश्वासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस भुगतान के लिए शुक्रवार तक फंड आ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अगर फंड पहले आता है तो हम एक दिन पहले भी गन्ना किसानों के पैसे का भुगतान कर देंगे। फिजी के चीनी सेक्टर में काम कर रहे किसानों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए यह राहत होगा क्योंकि ये देश के चीनी सेक्टर को मजबूत करने में अथक प्रयास और जीजान से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पेमेंट का विवरण शुगर ट्रिब्यूनल द्वारा जल्द घोषित किया जाएगा।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here