चीनी मिल द्वारा गन्ना परिवहन दर में बढोतरी

सातारा: यशवंतराव मोहिते कृष्णा चीनी सहकारी मिल के अध्यक्ष डॉ. सुरेश भोसले ने, 2020 -2021 पेराई सीजन से गन्ना परिवहन दरों में 17 प्रतिशत की बढोतरी का ऐलान किया। डॉ. सुरेश भोसले ने कहा की, मिल के उन्‍नती में गन्ना ट्रांसपोर्टरों का बडा योगदान रहा है, और गन्ना ट्रांसपोर्टर चीनी मिल की महत्वपूर्ण कड़ी है। पेराई सत्र को सफल बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है।

सकाळ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कृष्णा चीनी मिल में गन्ने का परिवहन करनेवाले अधिकांश ट्रांसपोर्टर मिल के ही सदस्य है, खेती के अलावा किसान गन्ने की ढुलाई के व्यवसाय में भी लगे हुए है। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए डॉ. भोसले की अध्यक्षता वाले निदेशक मंडल ने विशेष प्रयास किये है। इतना ही नही कटाई प्रणाली में पारदर्शिता लाने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके ई – कॉन्ट्रैक्ट’ प्रणाली लागु की गई है। इससे पहले 2017 – 2018 में परिवहन डॉ में बढ़ोतरी की गई थी। गन्ने की परिवहन दरों में वृद्धी से ट्रांसपोर्टरों में ख़ुशी का माहोल है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here