अफगानिस्तान के लिए चीनी ले जा रहा जहाज चाबहार पोर्ट पहुंचा…

तेहरान / चाबहार : अफगानिस्तान के लिए भारतीय चीनी ले जाने वाला पहला मालवाहक जहाज ईरान के दक्षिणपूर्वी चाबहार पोर्ट में पहुंचा। बहरोज़ अकाएई, जो सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के पोर्ट्स एंड मेरीटाइम डिपार्टमेंट के महानिदेशक है, उन्होंने कहा की शाहिद बेहेश्टी बंदरगाह पर 70 कंटेनर वाला जहाज जिसमे 1,890 टन चीनी है उसको डॉक किया गया है।

अफगानिस्तान को पिछले हफ्ते गेहूं ले जाने वाला 352 कंटेनरों के साथ सातवां मालवाहक जहाज शाहिद बेहेश्टी पोर्ट पर आ गया था। ‘अकाएई’ ने कहा कि, इस खेप का वजन लगभग 8,800 टन है,अफगानिस्तान के लिए भारत के 43,000 टन गेहूं के 1,700 कंटेनर अब तक चाबहार पोर्ट में आ चुके हैं। जहाज को सिस्तान-बलूचिस्तान के दक्षिणी हिस्से में मिलक सीमा के माध्यम से अफगानिस्तान भेजा गया है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here