चीनी मिल के कर्मचारियों को भड़काने का आरोप, नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बागपत: उत्तर प्रदेश की रमाला चीनी मिल के संविदा कर्मचारियों को भड़काने के आरोप में मिल के महाप्रबंधक प्रबुद्ध चौबे ने भाजपा नेता सतेंद्र तुगाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तुगाना पर सरकारी काम में बाधा डालने और कमर्चारियों को उकसाने का आरोप है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

रमाला चीनी मिल के महाप्रबंधक प्रबुद्ध चौबे ने कहा कि चीनी मिल में संविदा कर्मचारियों का धरना चल रहा था। उसी समय मिल समिति की उपसभापति ब्रजेश देवी के पति एवं भाजपा नेता सतेंद्र तुगाना आए और संविदा कर्मचारियों को भड़काना शुरु किया। धरने के समय सतेंद्र ने कार्यालय में घुसकर चौबे के खिलाफ अभद्र व्यवहार भी किया। पुलिस ने धारा 332, 353, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

भाजपा नेता सतेंद्र तुगाना ने कहा कि वे रमाला चीनी मिल के कर्मचारियों के बारे में बात करने चौबे से मिलने गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मिल में उनके प्रति अभद्र व्यवहार किया गया और वे अपनी बात थाने में रखेंगे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here