सीबीडीटी ने 1,15,917 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया…

नई दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस साल 1 अप्रैल से 8 नवंबर तक 98.90 लाख से अधिक करदाताओं को 1,15,917 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि, 97,12,911 मामलों में 36,000 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं और कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड के 1,77,184 मामलों में 79,917 करोड़ जारी किए गए हैं। इसमें 2021-22 के 12,616.79 करोड़ रूपयों के 65.31 लाख रिफंड शामिल है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 1 अप्रैल से 16 अगस्त के बीच 23.99 लाख से अधिक करदाताओं को 67,401 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया था। 22,61,918 मामलों में 16,373 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड और 1,37,327 मामलों में 51,029 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here