केंद्र सरकार ने इथेनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी की

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को इथेनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह फैसला चीनी मिलों और गन्ना किसानों को राहत देने के लिए लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान बताया कि इथेनॉल की कीमतों में 5 से 8 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। चीनी से बनने वाले इथेनॉल की कीमत 62.65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। वही बी हैवी मोलासेस से इथेनॉल की कीमत 57.61 रुपये और सी हैवी मोलासेस से बनने वाली इथेनॉल की कीमत 45.69 प्रति लीटर कर दी गई है।

उन्होंने कहा की इस फैसले से चीनी मिलों को लाभ होगा और गन्ना बकाया भुगतान चुकाने में मदद मिलेगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here