उत्तर प्रदेश: जल्द शुरू हो सकती है छाता चीनी मिल

मथुरा : जिले में फिर एक बार गन्ने का रकबा बढ़ने की संभावना है, क्योंकि हजारो किसानों के लिए फायदेमंद साबित होने वाली छाता चीनी मिल जल्दी शुरू होने की संभावना है।आपको बता दे की, मिल शुरू करने के लिए जरुरी तकनीकी बिड खुल गई है, और जल्द ही वित्तीय बिड खोली जाएगी। प्रथम चरण में 551 करोड़ का बजट खर्च करके छाता चीनी मिल में 3000 टीसीडी क्षमता का गन्ना पेराई प्लांट स्थापित किया जाएगा। डिस्टलरी प्लांट की स्थापना की जाएगी, और एथनॉल प्लांट लगाया जाएगा। प्रशासनिक भवन और आवासीय भवनों का निर्माण किया जाएगा।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिले में बसंतकालीन मौसम में गन्ने का रकबा 630 हेक्टेयर होने वाला है। जिले में गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए और इसके माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए हापुड़ और बुलंदशहर से उन्नत किस्म के गन्ने का बीज मंगाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही चीनी मिल में नवनिर्माण का काम शुरू हो जाएगा। यह मिल शुरू होने के बाद जिले के किसानों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है। साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर निर्माण होंगे। जिले में 678 गांव गन्ना समिति के अधीन हैं। समिति में 44285 गन्ना किसान सदस्य हैं। ‘अमर उजाला’ से बात करते हुए जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा की, तकनीकी बिड खुल गई है। जल्दी ही वित्तीय बिड खोली जाएगी। प्रक्रिया पूरी होते ही छाता चीनी मिल को लेकर बनाई गई कार्ययोजना पर काम शुरू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here