बरगढ़, ओडिशा: बंद चीनी मिल को फिर से शुरू करने की मांग अब जोर पकड रही है। बरगढ़ सहकारी चीनी मिल युनियन के अध्यक्ष प्रदीप देवता की अध्यक्षता मे एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक देवेश आचार्य से चीनी मिल शुरू करने की अपील की।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल बंद होने से कई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। मिल बंद होने से किसान गन्ने से अन्य फसलों की तरफ मुड गये है। इलाके में गन्ने का रकबा काफी घट गया है। मिल में एथेनॉल प्लांट स्थापित करने के लिए 9 सितंबर 2021 को प्रस्ताव दिया था। इसकी समीक्षा विगत 7 दिसंबर 2021 को विधानसभा में सहकारी मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वाई की अध्यक्षता में की गई थी। उसके बाद प्लांट स्थापित करने को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है, जिससे किसान काफी नाराज है।