मैसूर चीनी मिल को लीज पर देने के फैसले का सांसद ने किया स्वागत

मंड्या: सांसद सुमलता अंबरीश ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा द्वारा मैसूर चीनी मिल को लीज पर देने के फैसला का स्वागत किया। सुमलता ने कहा, मैसूर मिल कई वर्षों से बंद थी, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अब बी एस येदियुरप्पा के सीएम बनने के बाद, उन्होनें किसानों के प्रगति के लिए मिल को लीज पर देने का फैसला किया हैं। सीएम येदियुरप्पा के इस फैसले में उनको सहयोग देना और उसका समर्थन करना हमारा कर्तव्य है।

सांसद सुमलता अंबरीश ने दावा किया की, मिल को बेचा नही जा रहा है। मिल को अनुबंध के तहत पेराई के लिए दिया जा रहा है और सरकार की इस पर पकड़ होगी। उन्होंने कहा, मेरे सांसद बनने के बाद से किसान पिछले डेढ़ साल से मिल को फिर से शुरू करने की अपील कर रहे थे। पांडवपुरा सहकारी चीनी (PSSK) की तर्ज पर 40 साल की अवधि के लिए मिल को लीज पर देने का फैसला किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here