छत्रपति राजाराम मिल द्वारा किसानों को चुकाया गया गन्ना भुगतान

कोल्हापुर : चीनी मंडी

कसबा बावडा स्थित छत्रपति राजाराम चीनी मिल ने किसानों ने शेष बकाया राशि का भुगतान किया। लॉकडाउन के कारण पिछले करीब महीनें से घर में रहे किसानों को मिल द्वारा किये गये गन्ना बकाया भुगतान के कारण बड़ी राहत मिली है।

सकाळ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पूर्व विधायक और मिल के निदेशक महादेवराव महाडिक और अध्यक्ष सर्जेराव माने ने कहा की, मिल ने पहले ही किसानों को 15 फरवरी तक टूटे हुए गन्ने के बिलों का भुगतान किया है। 16 फरवरी से 10 मार्च तक की अवधि में पेराई किये गये गन्ने का भुगतान बकाया था। इस अवधि के दौरान मिल द्वारा 58,525 टन गन्ने की पेराई की गई थी, और उसका 16.23 करोड रूपये लंबित थे। मिल ने 30 अप्रेल को जिला सहकारी बैंक में किसानों के खातों में 2774 रूपये प्रति टन एफआरपी के हिसाब से पैसे जमा कर दिए है। मिल ने इस सीजन में 3 लाख 42 हजार 588 टन गन्ने की पेराई की। महाडिक ने कहा की, आशा है की लॉकडाउन जैसे कठिन समय में गन्ना किसानों को एफआरपी भुगतान के कारण वित्तीय समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here