कांग्रेस द्वारा गन्ना किसानों की बकाया राशि का तत्काल भुगतान करने की मांग

नई दिल्ली : चीनी मंडी

कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार पर ‘कोविड -19’ के खिलाफ लड़ने के लिए किये गये लॉकडाउन के विस्तार को लेकर कई सवाल किए और कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्पष्टता मांगी।कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि, किसान की संपूर्ण फसलों की खरीद एमएसपी और 24 घंटे के भीतर की जाए। गन्ना किसानों की पूरी बकाया राशि का तत्काल भुगतान किया जाए। किसानों की सभी लोन वसूली एक साल के लिए टाल दी जानी चाहिए और ब्याज माफ कर दिया जाना चाहिए।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीपसिंह सुरजेवाला ने बयान में कहा की, गृह मंत्रालय ने देर शाम एक आदेश जारी किया जिसमें 17 मई, 2020 तक लॉकडाउन 3.0 तक लगाया गया। उन्होंने कहा की, लॉकडाउन 3.0 का आदेश जारी करने के लिए, न तो प्रधानमंत्री आगे आए और न ही उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया, न ही गृह मंत्री आगे आए। सुरजेवाला ने कहा कि, राष्ट्र को न तो सूचित किया गया और न ही प्रकाशित किया गया।न तो कठिनाइयों पर और न ही चुनौतियों पर बातचीत हुई।कांग्रेस चाहती है कि, भारत के गरीब-मजदूर-किसानों को जन धन खातों, डीबी किसान योजना, मनरेगा मजदूरों के खातों में,साथ ही हर वरिष्ठ नागरिक-विधवा-शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के खाते में भी डीबीटी के माध्यम से 7,500 रुपये दिए जाएं।इसके अलावा, 10 किलो खाद्यान्न – गेहूं या चावल, एक किलो दाल और आधा किलो चीनी प्रति परिवार को जीविका के लिए दिया जाना चाहिए।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here