उत्तराखंड: बकाया भुगतान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में धरना शुरू

रुड़की: इकबालपुर चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के बकाया भुगतान में विफलता के चलते कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। बकाया भुगतान को लेकर कांग्रेस ने सत्ताधारी सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को 24 घंटे धरना दिया। इस आन्दोलन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित अन्‍य कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोमवार को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार और उनके कार्यकर्ताओं ने मिल का घेराव किया था।

जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किसानों को धरने में शामिल होने के लिए आह्वान किया था। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के भलसवागाज, सुनहेटी, खजूरी, माधोपुर, मानकपुर आदि गांव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की थी। इस अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह, पूर्व चेयरमैन डॉ. गौरव चौधरी, प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी, भगवानपुर विधायक ममता राकेश आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here