सठियांव चीनी मिल द्वारा नये गोदाम का निर्माण शुरू

आजमगढ़ : सठियांव चीनी मिल में गोदाम के अभाव से चीनी रखने की समस्या निर्माण हुई है। चीनी रखने की समस्या को देखते हुआ मिल द्वारा नये गोदाम का निर्माण शुरू हो गया है। चार करोड़ तीस लाख रुपये की लागत से बननेवाला न्या गोदाम अधिक क्षमता एवं नई तकनीकी युक्त होगा। मिल प्रबंधन द्वारा गोदाम का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है।

सठियांव चीनी मिल के पास 50 हजार क्विंटल क्षमता वाले तीन चीनी गोदाम है, लेकिन गोदाम क्षमता से अधिक छोटे होने के कारण चीनी रखने की समस्या आने लगी। मिल प्रबंधन ने अब एक लाख क्विंटल क्षमता वाले गोदाम का निर्माण शुरू करा दिया है।

चीनी मिल के निर्माण के समय ही इसे बनाया जाना था लेकिन धन के अभाव में यह निर्माण नहीं हो पाया था।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here