कोरोना महामारी का विस्फोट: भारत में रिकॉर्ड 4,14,188 नए COVID-19 मामलें

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी से विस्फोटक हालात बने हुए है, पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 4,14,188 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गये है। 6 मई को देश ने 4,12,262 नए COVID मामले दर्ज किए थे। इसके साथ, देश में मामलों की संचयी गिनती 2,14,91,598 तक पहुंच गई है। साथ ही पिछले 24 घंटों में 3,31,507 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे है। देश में 3,915 नए COVID से संबंधित मौतों के साथ कुल मृत्यु दर 2,34,083 तक पहुंच गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, 6 मई तक कुल 29,86,01,699 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 18,26,490 का परीक्षण गुरुवार को किया गया। देश में 6 मई तक 16,49,73,058 टीकाकरण की खुराक दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here