कोरोना महामारी प्रकोप: चीनी मिल में सैनिटाइजर उत्पादन शुरू

शाहजहांपुर: देश में चारों तरफ कोरोना वायरस महामारी काफी तेजी से फ़ैल रही है। कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या में इजाफा होने पर उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश के सभी हिस्सों से सैनिटाइजर की मांग एक बार फिर से बढ़ गई है।

डालमिया चीनी मिल ने सैनिटाइज़र का उत्पादन फिर से तेज कर दिया। सैनिटाइज़र की सप्लाई स्थानीय बाजारों के अलावा लखनऊ, बरेली, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में की जा रही है। अन्य कई राज्यों से भी आनेवाले दिनों में सैनिटाइजर की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, एचआर विभाग के प्रशासनिक अधिकारी अंजनी सिह ने कहा कि, कोरोना के केस में कमी आने के बाद सैनिटाइजर के उत्पादन को कम कर दिया गया था। अब मांग बढ़ने पर सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू कर दिया गया है।

आपको बता दे की, डालमिया चीनी मिल के साथ साथ अब प्रदेश की अन्य मिलें भी सैनिटाइजर के उत्पदान को बढ़ाने पर जोर दे रही है, जिससे मिलों के राजस्व में बढ़ोतरी होगी और किसानों का लंबित भुगतान करने में मिलों को मदद होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here