कोरोना के कारण पेप्सिको के भारतीय कारोबार पर पडा असर

न्यूयॉर्क: पेप्सिको सीईओ रेमन लैगार्टा ने सोमवार को बताया कि, कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी के तिमाही राजस्व में गिरावट आई है। दूसरी तरफ कंपनी के खाद्य कारोबार में बेहतर वृद्धि हुई है, जिसमें चैटोस और ओटमील जैसे उत्पादों की मांग में इजाफा हुआ हैं।

पेप्सिको ने अप्रैल और जून के बीच भारत में अपने राजस्व में दो अंक में गिरावट दर्ज की। कोविड-19 महामारी की वजह से उपभोक्ता मांग में आई कमी से इस अवधि के दौरान उसके स्नैक्स एवं बेवरिजेज पोर्टफोलियो की बिक्री प्रभावित हुई।

भारत के लॉकडाउन के दौरान सिनेमा, मॉल, रेस्तरां और होटल बंद रहे, इससे खपत में गिरावट आई, क्योंकि लोग COVID-19 के प्रकोप के दौरान घर पर रहे।

कुल मिलाकर, बाजार अनुमानों के विपरीत कंपनी का सुद्ध राजस्व 3.1 प्रतिशत घटकर 15.95 अरब डॉलर रह गया।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here