चीनी मिल में ‘कोरोना किलर मशीन’ का इस्तेमाल…

सांगली: जिले के वालवा तहसील में स्थित हुतात्मा सहकारी चीनी मिल में कोरोना वायरस महामारी से बचाव करने के लिए ‘कोरोना किलर मशीन’ का इस्तेमाल किया जायेगा। कोरोना किलर मशीन बनानेवाली कंपनी ने दावा किया है की, वैज्ञानिक आयोनायझेशन तरीकें से विकसित की गई इस मशीन को विश्वस्तर पर महत्व प्राप्त है। इस प्रणाली का उद्घाटन हुतात्मा समूह के नेता वैभव नायकवडी द्वारा किया गया। इंडोटेक इंडस्ट्रीयल सोलुशंस के सह संस्थापक भाऊसाहेब जंजीरे और उनके सहयोगियों ने इस मशीन का इजाद किया है। जंजीरे ने दिखाया की, किस तरह मशीन कोरोना वायरस को खत्म करती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससें पहले, इस मशीन को महाराष्ट्र के कई संस्थानों, सरकारी दफ्तरों, मंदीर और निवास स्थानों में लगाया गया है।

जंजीरे ने कहा की, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हम मास्क का इस्तेमाल करते है, और आसपास के क्षेत्र को कीटाणुरहित करतें है। लेकिन कई ऐसी जगह होती है, जिसे हम ठीक तरीके से कीटाणुरहित नही कर सकते। इस समस्या को दूर करने के लिए ‘कोरोना किलर मशीन’ का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here