कच्चे तेल की कीमतें गिरने से शेयर बाजारों में शुरुआती उछाल

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार आज गुलजार दिखे। कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट और रुपये में सुधार से सेंसेक्स 107 अंक तक चढ़ गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 107.40 अंक यानी 0.30% चढ़कर 36,431.17 अंक पर खुला है।
पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 224.64 अंक की गिरावट आयी थी।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.20 अंक यानी 0.37% की बढ़त के साथ 10,977.05 अंक पर खुला है।
ब्रोकरों के अनुसार कुछ ब्लूचिप कंपनियों की बेहतर आय और एशियाई बाजारों के मिश्रित रूख ने घरेलू बाजार को समर्थन दिया।
इसके अलावा रुपये की मजबूती और कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट का असर शेयर बाजार पर दिखा है।
साथ ही निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन जीरोम पॉवेल के पहले संबोधन का इंतजार है ताकि अमेरिका में ब्याज दरों के बढ़ने के बारे में संकेत मिल सके।

SOURCEPTI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here