कोठारी शुगर्स की Kattur यूनिट में गन्ना पेराई शुरू

चेन्नई : कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स ने कहा कि, उसकी तमिलनाडु स्थित कट्टूर (Kattur) शुगर यूनिट ने चीनी सीजन 2022 – 2023 के लिए गन्ने की पेराई शुरू कर दी है।

कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स एक एकीकृत चीनी कंपनी है, जिसकी इकाइयां तमिलनाडु में कट्टूर और सात मंगलम में हैं। कंपनी की संयुक्त पेराई क्षमता 6,400 टीसीडी है। इसमें 60 केएलपीडी की डिस्टलरी क्षमता और 33 मेगावाट की कुल बिजली सह-उत्पादन क्षमता भी है। वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 75.2% घटकर 0.67 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में 2.70 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान शुद्ध बिक्री 30.1% YoY बढ़कर 116.81 करोड़ रुपये हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here