बरेली : उत्तर प्रदेश में कई मिलों के क्षेत्र का गन्ना खत्म हो गया है, और मिलें बंद हो रही है। बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल मकसूदापुर भी गन्ना खत्म होने से 1 मार्च से बंद हो रही है। मिल के अध्यासी ने रविवार को नोटिस जारी कर एक मार्च से मिल बंद करने का ऐलान किया है।
अमर उजला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीसीओ जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि, बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल मकसूदापुर क्षेत्र का लगभग सारा गन्ना खत्म हो गया है। नोटिस की प्रतिलिपियां चीनी मिल के नोटिस बोर्ड, सभी गन्ना क्रय केंद्रों के नोटिस बोर्ड, सहकारी गन्ना विकास समिति, और गन्ना विकास परिषद कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि किसी किसान का थोड़ा बहुत गन्ना रह गया हो तो वह एक मार्च को दोपहर तक मिल को आपूर्ति कर दे। उसके बाद मिल की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी।
उत्तर प्रदेश में 202122 चीनी सीजन अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कई चीनी मिलों के क्षेत्र का गन्ना खत्म होने पर पेराई समाप्त की जा रही है।