बिजनौर : बारिश ने पेराई सीजन में अडंगा पैदा किया है, जिसके कारण प्रदेश की कई मिलों को अपना पेराई सीजन कुछ दिनों के लिए विलंबित करना पड़ा।बिजनौर जिले में आगामी गन्ना पेराई सत्र के लिए मिलों की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मिलें अगले हप्ते यानि दीपावली के आसपास की पेराई सत्र शुरू करने की तैयारियों में है।
बिजनौर जिले में करीब सवा दो लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में गन्ना उत्पादित होता है। जिले में किसान सहकारी मिल सहित नौ चीनी मिलें पेराई में हिस्सा लेती है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, नूरपुर के चांगीपुर में दसवीं चीनी मिल स्थापित होने की तैयारी चल रही है। बिंदल ग्रुप की ओर से इस चीनी मिल के साथ डिस्टलरी के लिए आबकारी में आवेदन किया गया है। यह मिल स्थापित होने से क्षेत्र के किसानों को गन्ना आपूर्ति में सहूलियत होगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा।