बलरामपुर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू

बलरामपुर: देश के चीनी उद्योग में जाने माने नामों में से एक बलरामपुर चीनी मिल का पेराई सीजन शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से मिल प्रबंधन द्वारा पेराई की तैयारियां चल रही थी। गुरुवार को मिल के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीन गुप्ता की मौजूदगी में पेराई सत्र का प्रारम्भ किया गया।

लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि, किसान, मिल कर्मचारियों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। मिल हमेशा ही किसानों के शतप्रतिशत भुगतान को प्राथमिकता देती आई है। उन्होंने किसानों से अपील की कि, वह पर्ची के अनुसार ही गन्ने की कटाई करें। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाहा, गन्ना समिति के चेयरमैन रन्नू सिंह, चन्द्रभान पाण्डेय, राकेश तिवारी, सुनील कुमार शुक्ला सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here