रुपापुर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू…

कानपूर: उत्तर प्रदेश में 2019-20 सीजन का आगाज हो गया है, करोड़ों रुपयों के गन्ना बकाया भुगतान के साथ मिलें नये पेराई सीजन की तैयारीयों में जुट गई है।शुक्रवार को रुपापुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ डीएम पुलकित खरे ने किया। खरे ने कहा कि, किसानों से खरीदे जाने वाले गन्ने का समयपर भुगतान, क्रय केंद्रों पर छाया, पानी के साथ ही मवेशियों के चारे की व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा की,रुपापुर चीनी मिल ने हमेशा गन्ना किसानों का हितों का सम्मान किया है, और आगे भी किसानों की तरक्की के लिए कटिबद्ध है।

मिल द्वारा 105 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य तय किया गया है, और किसानों की मदद से ये लक्ष्य जरुर हासिल होगा। उन्होंने मिल प्रबंधन से अपेक्षा की कि, बड़े व छोटे किसानों में कोई भेद न किया जाए। इस मौके पर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, मिल के कार्यकारी निदेशक आरएल टामक, गन्ना संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी, एसडीएम सवायजपुर कपिलदेव के अलावा जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन, शोभित रस्तोगी, ललित सैनी, पाली के प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह भी मौजूद रहे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here