दि किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ

घोसी: दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड के पेराई सत्र का शुभारंभ बुधवार को किया गया। पेराई सत्र का शुभारम्भ जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने किया। मिल प्रबंधन ने 22 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है, और लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रबंधन ने अभी से प्रयास शुरू कर दिया है। पेराई सत्र के शुभारम्भ के दौरान उपजिलाधिकारी घोसी सुरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार, तहसीलदार पीसी लाल, मानवी सिंह आसवानी प्रबन्धक, नीरज सिंह सहित चीनी मिल के अधिकारी, कर्मचारी व किसान मौजूद थे।

बेमौसम बरसात के कारण मिल का पेराई सत्र विगत वर्ष के मुकाबले 13 दिन की देरी से शुरू हुआ। बारिश के कारण मिल और किसानों को कई दिक्कतों का सामना करना पडा। पेराई में हो रही देरी से किसान काफी परेशान थे, लेकिन अब सत्र के प्रारंभ होने से उनमें खुशी का माहौल है। पिछले सात गन्ने की कमी के कारण पेराई सत्र के दौरान मिल कई बार नो केन में बंद करनी पडी थी। लेकिन इस साल पिछले साल की तरह कोई भी लापरवाही न हो इसलिए मिल प्रबंधन ने कमर कस ली है। मिल ने 16 क्रय केन्द्र गन्ना की खरीद के लिये बनाये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here