टिकोला चीनी मिल का पेराई सत्र 29 अक्टूबर से होगा शुरू

मेरठ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की मिलें अब पेराई के लिए पूरी तरह से तैयार हुई है, मवाना में टिकोला चीनी मिल का पेराई सत्र 2020-21 का शुभारंभ 29 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। पिछलें सीजन में मिल एक नवंबर को शुरू हुई थी। मिल द्वारा पांच दिवस पूर्व 27 हजार क्विंटल गन्ने का इंटेंट जारी कर दिया है। जबकि गेट व सेंटर की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। गन्ना किसान भी कटाई और ढुलाई की तैयारीयों में जुट गये है।

क्रय केंद्रों पर कल से यानि के 27 अक्टूबर से तोल शुरू हो जाएगी। नियमानुसार पांच दिवस पूर्व गांव में पर्ची इंडेंट जारी कर दिया है। जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) साइन अंसार ने कहा कि, मिल पेराई के लिए तैयार है। गन्ना किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है।आठ दिन में मिल पूरी क्षमता के साथ 90 हजार क्विंटल गन्ने की क्रशिंग शुरू कर देगा।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here