हैदरगढ़ः उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों ने गन्ना पेराई की शुरवात कर दी है। बाराबंकी स्थित हैदरगढ़ चीनी मिल में गत गुरुवार से गन्ने के पेराई का काम शुरु हुआ। इस मौके पर मिल के प्रांगण में पूजा-पाठ हुआ। पेराई के लिए दोपहर में मुहूर्त के समय जिले के डीएम आदर्श सिंह और मिल के महाप्रबंधक वीके यादव ने मिल में गन्ना डालकर पेराई के काम को शुरु किया।
पेराई समारोह में लखनऊ के सेक्शन ऑफिसर दिनेश शुक्ला, एसडीएम योगेंद्र कुमार, एसके राय, मिल के गन्ना महाप्रबंधक श्याम सिंह, प्रशासनिक अधिकारी एनके शुक्ला के साथ कई अधिकारी उपस्थित रहे। मिल के जनरल मैनेजर श्याम सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस बार उनका लक्ष्य 52 लाख क्विंटल गन्ने का पेराई का लक्ष्य है। मिलें आसपास के सभी गांवों के गन्ने अपने अपने आवंटन के अनुरुप खरीद रही हैं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.















