‘विझी’ डेली शुगर मार्केट अपडेट

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

मंगलवार, ०७ अप्रैल, २०१९

डोमेस्टिक मार्केट: देश भर के बाजार में मध्यम मांग देखि गई. महाराष्ट्र में मिलो ने चीनी के भाव 3110 से 3140 रुपये पर ओपन रखे, और वही दूसरी ओर रीसेल का व्यापार 3060 से 3090 रुपये रहा. उत्तर प्रदेश में भाव 3210 से 3260 रुपये रहे, रीसेल का व्यापार 3200 से 3240 रुपये में हुआ. गुजरात में S/30 चीनी का व्यापार 3140 से 3150 रुपये रहा. तमिलनाडु में व्यापार 3310 से 3360 रुपये GST के अलावा रहे.

इंटरनेशनल मार्केट: मार्केट शांत रहा. लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार 329.80 डॉलर में हुआ जबकि यु.एस चीनी के भाव 11.99 सेंट्स रहे.

कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन 314 से 316 डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव 322 से 325 डॉलर रहे.

एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग 19800 से 20000 रुपये प्रति मेट्रिक टन, और व्हाइट शुगर 20300 से 20500 रुपये प्रति मेट्रिक टन रही.

करेंसी और कमोडिटी: रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 69.62 पर कारोबार किया और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार 3.979, रहा. क्रूड फ्यूचर्स 4288 रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI 61.66 डॉलर रहा.

इक्विटी: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की आशंका के बीच भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवें कारोबारी दिन गिरावट दर्ज की गई. सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन एक बार फिर सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 323.71 अंक टूटकर 38,277.63 अंक पर और निफ्टी 100.35 अंक के नुकसान से 11,497.90 अंक पर रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here