‘विझी’ डेली शुगर मार्केट अपडेट

शनिवार, 22 फरवरी 2020

डोमेस्टिक मार्किट: देश भर में बाजार स्थिर रहा.

महाराष्ट्र: S/30 चीनी का व्यापार 3100 रुपये से 3150 रुपये प्रति कुंतल रहा.
दक्षिण कर्नाटक: S/30 चीनी का व्यापार 3210 रुपये से 3235 रुपये प्रति कुंतल रहा और M/30 का व्यापार 3250 रुपये से 3285 रुपये रहा.
गुजरात में M/30 का व्यापर 3220 रुपये से 3260 रुपये रहा.
उत्तर प्रदेश: M/30 चीनी का व्यापार 3320 रुपये से 3350 रुपये रहा.
कोलकाता: S/30 चीनी का व्यापार 3540 रुपये से 3560 रुपये रहा और M/30 का व्यापार 3600 रुपये से 3610 रुपये रहा.
तमिलनाडु: S/30 चीनी का व्यापार 3260 रुपये से 3360 रुपये रहा और M/30 का व्यापार 3310 रुपये से 3375 रुपये रहा.
*कोलकाता के अलावा सभी घरेलू दरें जीएसटी के छोड़कर है.

इंटरनेशनल मार्केट: अमेरिकी शुगर बीट ग्रोअर्स एसोसिएशन ने कहा कि मौसम में देरी होने के कारण 2019/20 बीट की फसल गत वर्ष की तुलना में 9.3 प्रतिशत गिरकर 9 साल के निचले स्तर पहुंची। जिसके कारण कल वैश्विक बाजार में चीनी की कीमतों में तेजी रही।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here