‘विझी’ डेली शुगर मार्केट अपडेट – 28/08/2021

27 अगस्त, 2021 को जारी अधिसूचना में सरकार के खाद्य मंत्रालय ने सितंबर के लिए देश के 558 मिलों को चीनी बिक्री का 22 लाख टन कोटा आवंटित किया है.

इस बार पिछले माह की तुलना में ज्यादा चीनी आवंटन की गयी है। खाद्य मंत्रालय द्वारा अगस्त 2021 के लिए 21 लाख टन चीनी बिक्री कोटा की मंजूरी दी गयी थी। वही दूसरी ओर सितंबर 2020 की तुलना में इस बार सामान चीनी आवंटित की गई है। सरकार ने सितंबर 2020 के लिए 22 लाख टन चीनी आवंटित की थी.

बाजार में मध्यम मांग देखी गई.
महाराष्ट्र: S/30 चीनी का व्यापार 3260 रुपये से 3320 रुपये प्रति कुंतल रहा और M/30 का व्यापार 3400 से 3500 रुपये प्रति कुंतल रहा.

कर्नाटक: S/30 चीनी का व्यापर 3325 से 3375 रहा और M/30 का व्यापार 3400 से 3525 रहा.

उत्तर प्रदेश: M/30 चीनी का व्यापार 3470 से 3500 रुपये रहा.

गुजरात: न्यू S/30 चीनी का व्यापार 3351 से 3400 रूपये रहा जबकि M/30 का व्यापार 3461 से 3501 रुपये प्रति कुंतल रहा.

तमिलनाडु: S/30 चीनी का व्यापार 3550 से 3600 रुपये रहा और M/30 चीनी का व्यापार 3650 से 3670 रूपये रहा.

(यह सभी दरें GST छोड़कर है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here