‘विझी’ डेली शुगर मार्केट अपडेट – 31/07/2021

29 जुलाई, 2021 को जारी अधिसूचना में सरकार के खाद्य मंत्रालय ने अगस्त महीने के लिए देश के 557 मिलों को चीनी बिक्री का 21 लाख टन कोटा आवंटित किया है।

आज मांग मध्यम रही।

चीनी निर्यात: DFPD के अनुसार, सीजन 2020-21 के लिए 60 LMT चीनी के निर्यात लक्ष्य के मुकाबले, चीनी मिलों से 58.5 LMT चीनी भेजी गई है और 29 जुलाई, 2021 तक 53 LMT चीनी का निर्यात किया गया है।

महाराष्ट्र: S/30 चीनी का व्यापार 3100 रुपये से 3120 रुपये प्रति कुंतल रहा और M/30 का व्यापार 3125 से 3170 रुपये प्रति कुंतल रहा. रीसेल मार्केट में S/30 का व्यापार 3040 रुपये से 3170 रुपये रहा. वही M/30 का व्यापार 3120 रुपये से 3200 रुपये प्रति कुंतल रहा.

कर्नाटक: S/30 चीनी का व्यापर 3250 रहा.

उत्तर प्रदेश: M/30 चीनी का व्यापार 3250 रुपये रहा.

गुजरात: न्यू S/30 चीनी का व्यापार 3100 से 3151 रूपये रहा जबकि M/30 का व्यापार 3140 से 3241 रुपये प्रति कुंतल रहा.

तमिलनाडु: S/30 चीनी का व्यापार 3280 रुपये से 3350 रुपये रहा और M/30 चीनी का व्यापार 3350 से 3400 रूपये रहा.

(यह सभी दरें GST छोड़कर है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here